शेयर बाज़ार में TRADING की शुरुवात से पहले

मार्केट में अगर आपको पैसे कमाने है तो इसके लिए पहले आपको ये समझना होगा की यह कोई जुआ नही है बल्कि यह एक धंधा है और कोई भी धंधा बिना समझ और सही निर्णय के बिना सफल नही हो सकता है, 
  शेयर बाज़ार में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो हमे इस बात का ध्यान रखना है कि यह एक जुआ नही बल्कि एक खेल है और खेल में सफल वही होते है जो लगातार मेहनत और अभ्यास करते है 

आज हम जानेंगे कि इस खेल में सफलता  पाने के लिए किन किन नियमो को ध्यान में रखना होगा  

1-व्यापार करने से पहले व्यापार को समझना 
2-व्यापार के लिए अपने आप को तैयार करना 
3-व्यापार में कम पैसो से धीरे धीरे आगे बढ़ने की सोच रखना ना कि कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का  लालच करना 

अगर आप INTRADAY TRADING करते है तो आपको इस ब्लॉग पर इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करने से पहले क्या क्या सीखना और करना होगा इसके बारे में जानकारी मिलेगी 

ट्रेडिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें 

1-ट्रेडिंग की बेसिक जानकारी 
2-कम्पनी या इंडेक्स के बारे में पूरी जानकारी 
3- ट्रेडिंग के तरीके और सेगमेंट्स की जानकारी 

अगर आप OPTION TRADING करते है तो ध्यान रखने योग्य बातें :

1- आप्शन ट्रेडिंग क्या है और इसमें क्या जोखिम है 
2-आप्शन ट्रेडिंग करने का सही तरीका
3- माइंडसेट का आप्शन ट्रेडिंग में महत्व 
4-आप्शन चैन का ज्ञान
5- कैंडल स्टिक का ज्ञान 
6- चार्ट पैटर्न की समझ
7- स्टॉप लोस और टारगेट का ज्ञान 
8- माइंडसेट का ट्रेडिंग में महत्त्व 
9-  माइंड सेट कैसे विकसित करे

 कितना लगाना है कितना कमाना है 


Comments

Popular posts from this blog